बीते 2-3 दिनों में हुगली में BJP मंडल अध्यक्ष शांतनु और उत्तर 24 परगना में BJP नेता फिरोज कमल पर हमले हुए हैं. आरोप है कि TMC के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. तो उधर बंगाल BJP के अध्यक्ष दिलीप घोष का बयान सुर्खियों में आ गया है. वो बीजेपी की एक परिवर्तन यात्रा में ये कहते सुने जा रहे हैं कि चुनाव के बाद वो लोग अपने बेटों का चेहरा नहीं देख पाएंगे. इससे पहले TMC की एक रैली में बीजेपी नेताओं की चमड़ी उधेड़ देने के नारे लगे. तो क्या जिसकी होगी लाठी, उसी का होगा बंगाल? देखें दंगल.