scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में बंपर वोटिंग भी, भारी सुरक्षा के बीच क्यों नहीं थमी हिंसा? देखें दंगल

West Bengal में बंपर वोटिंग भी, भारी सुरक्षा के बीच क्यों नहीं थमी हिंसा? देखें दंगल

बंगाल का चुनावी इतिहास बताता है कि बिना हिंसा यहां चुनाव मुमकिन नहीं. पहले दौर में आज भी यहां कई जगहों पर हिंसा हुई. झड़प हुई, शिकायत हुई. सिर्फ एक पार्टी ही नहीं, तीनों बड़ी पार्टियां टीएमसी,बीजेपी और सीपीएम ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए बंगाल चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया. बंगाल में पहले दौर का चुनावी घमासान और बगैर हिंसा और झड़प के मतदान पूरा हो जाए ये शायद बंगाल के इतिहास ने कभी नहीं देखा है. आज भी ऐसा ही हुआ. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में तमाम राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपना बाहुबल दिखाया. मतदान के दौरान मारामारी हुई. धक्कामुक्की हुई और फिर आरोपों के साथ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया गया. आखिर क्यों नहीं थमती है, बंगाल में हिंसा? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Voting in phase 1 of West Bengal and Assam Assembly elections 2021 is being held on Saturday. Meanwhile, ten arrests were made after several incidents of violence were reported from various places that went to the polls on Saturday. BJP leader Suvendu Adhikari's younger brother Soumendu claimed he was attacked in Kanthi by TMC supporters. However, the overall poll situation was largely peaceful. Watch the full episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement