scorecardresearch
 
Advertisement

TMC नेताओं की CBI जांच, बंगाल में बढ़ाएगी स‍ियासी आंच, देखिए दंगल में बहस

TMC नेताओं की CBI जांच, बंगाल में बढ़ाएगी स‍ियासी आंच, देखिए दंगल में बहस

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी को लेकर CBI ने छापेमारी की. छापा पडा TMC के नेता विनय मिश्रा के ठिकानों पर. विनय मिश्रा ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के बेहद करीबी बताए जाते हैं. इस छापेमारी के बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा तो TMC ने बीजेपी पर पलटवार किया. पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक है जिसकी वजह से सियासी सरगर्मियां लगातार बढ़ रही हैं. यहां तक की तस्करी के मामले में सीबीआई के छापे को लेकर भी राजनीति हो रही है. तो क्या TMC नेताओं की CBI जांच से बंगाल में बढेगी स‍ियासी आंच? देखिए दंगल में बहस.

Advertisement
Advertisement