scorecardresearch
 
Advertisement

अर्पिता तो झांकी, मोनालिसा अभी बाकी! दंगल में देखें बड़ी बहस

अर्पिता तो झांकी, मोनालिसा अभी बाकी! दंगल में देखें बड़ी बहस

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के टॉप मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी महिला के ठिकानों पर छापे पड़ रहे हैं. कहीं से 21 करोड़ तो कहीं से 27-28 करोड़ कैश मिल रहे हैं. सोना-गहना-डॉलर, भ्रष्टाचार के तमाम खजाने का खुलासा हो रहा है. 5 दिन से ममता बनर्जी के मंत्री ईडी की कस्टडी में हैं. जब दूसरी रेड में 27 करोड़ 90 लाख की सिर्फ नकदी मिली तब जाकर आज ममता बनर्जी ने अपने सबसे करीबी मंत्री पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से हटाया है. उधर प्रवर्तन निदेशालय को नए-नए सुराग मिल रहे हैं. अब बीजेपी ने खुलासा किया है कि पार्थ चटर्जी की एक और महिला करीबी मोनालिसा हैं, जिनके घर पर भी पार्थ चटर्जी पैसे रखा करते थे. ईडी अब उऩ सुरागों को भी ढूंढ़ रही है. इस बीच ईडी को एक साड़ी दुकान मालिक पर भी शक है. इस पर सवाल कई हैं, क्या 6 साल से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ अन्याय होता रहा था? क्या टीचर भर्ती घोटाले के अलावा भी मंत्री किसी और घोटाले में शामिल हैं? क्या सरकारी घोटाले की जांच में कोताही बरती गई या फिर ईडी की ये जांच ममता सरकार को परेशान करने के लिए की जा रही है? इस पर दंगल में देखें चर्चा.

The name of Monalisa Das, who is reportedly a close aide of Bengal minister Partha Chatterjee, has cropped up in connection with the SSC scam case. Monalisa Das, a Bangla professor at Kazi Nazrul University in West Bengal's Asansol, is also reportedly under the scanner of the Enforcement Directorate.

Advertisement
Advertisement