आज किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद बुलाया था. बंद की जो समयसीमा तय की गई थी वो बीत चुकी है. गृहमंत्री अमित शाह के साथ किसान नेता शाम करीब 7 बजे मुलाकात करेंगे. बुधवार को किसानों और सरकार की वार्ता पहले से ही तय है. उससे पहले मंगलवार शाम गृहमंत्री के साथ ये मुलाकात उम्मीद जगाने वाली है कि कोई न कोई रास्ता निकलेगा. वो रास्ता क्या होगा, कैसे निकलेगा, ये जानना जरूरी है. यह बंद करीब चार घंटे का था लेकिन आज सड़क बाजारों का नजारा आम दिनों से ज्यादा अलग नहीं दिखा. बंद में किसी अनहोनी के डर से भले ही सड़कों पर ट्राफिक थोड़ा कम रहा, लेकिन ज्यादातर बाजारों की चहल पहल पहले जैसी ही रही. हलांकि कुछ जगहों पर हंगामा भी हुआ जयपुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गए. पटना में भी बंद के नाम पर सड़कों पर तमाशा हुआ और लखनऊ में एसपी काार्यकर्ताओं पर पटरी पर लेटकर ट्रेन रोक दी. आखिर कैसे सरकार और किसानों के बीच हो समझौता, देखें दंगल, रोहित सरादना के साथ.