बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 7 नए मंत्री बनाए हैं. इस बार के कैबिनेट विस्तार में भी जाति के चुनावी गणित का ख्याल ज्यादा रखा गया है. आज शपथ लेने वाले 7 मंत्रियों में पिछड़ा वर्ग के 3, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 2 और सामान्य वर्ग के 2 मंत्री शामिल हैं. ऐसे में सवाल कि क्या इस बार भी बिहार के चुनाव में जाति का ही दांव चलेगा. क्या जंगलराज और भ्रष्टाचार के सियासी तीर का मुकाबला इस बार इंडिया गठबंधन जाति गणना और आरक्षण संविधान के मुद्दे के साथ करने वाली है? देखें दंगल.