आज का दंगल बिहार में जारी किये गए जातियों की गिनती के सर्वे रिपोर्ट पर है. बीजेपी ने नीतीश सरकार की ओर से जारी इस सर्वे रिपोर्ट को लेकर गंभीर सवाल उठा दिये हैं. रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि सर्वे में गड़बड़ियां हुई हैं और खुद उनके घर भी सर्वे नहीं हुआ और न ही उनसे दस्तखत लिये गए.
The BJP has raised serious questions regarding this survey report released by the Nitish government. Ravi Shankar Prasad alleged that there were irregularities in the survey and the survey was not conducted even at his own house nor were signatures taken from him. Watch the big debate in Dangal with Chitra Tripathi.