scorecardresearch
 
Advertisement

मुंगेर में क्यों छिपाई जा रही है पुलिसिया करतूत? देखें दंगल

मुंगेर में क्यों छिपाई जा रही है पुलिसिया करतूत? देखें दंगल

बिहार के चुनाव प्रचार में नौकरी और रोजगार के मुद्दों के बीच जंगलराज और जनरल डायर के नारे उछल गए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी प्रचार कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर हमला बोला और कहा कि जंगलराज के युवराज को बिहार की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले आएंगे तो बिहार पर दोहरी मार पड़ेगी. मोदी जंगलराज के बहाने तेजस्वी को घेर रहे हैं, लेकिन मुंगेर की घटना के बहाने तेजस्वी यादव ने पूछ लिया है कि पुलिस को जनरल डायर बनने की इजाजत कैसे मिली? चिराग पासवान ने तो सीधे-सीधे मुख्यमंत्री को जनरल डायर कह दिया है. मुंगेर में दुर्गा विसर्जन के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हुई है. दंगल में बड़ी बहस, आज इसी पर. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement