बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आज आने वाला है. सुबह 8 बजे से हीं मतो की गिनती हो रही है. रुझानों के मुताबिक एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनते दिख रही है. तेजस्वी यादव पिछड़ रहे हैं. एनडीए बहुमत बनाए हुए है. हालांकि महागठबंधन टक्कर का मुकाबला दे रही है. शाम 5:30 तक 2.60 करोड़ों वोटों की गिनती हो गई है. बीजेपी 71 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जेडीयू 42, आरजेडी 74 और कांग्रेस 21. देखें वीडियो.