बिहार में सियासपाी रा चढ़ चुका है, लेकिन इस बार मुद्दा विकास नहीं, बल्कि इफ्तार है. सीएम नीतीश कुमार इफ्तार की मेज सजाने वाले हैं. और इस बार मेहमानों की लिस्ट में खास नाम है- बीजेपी. क्या ये बीजेपी की मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश है? क्या इफ्तार के पीछे गहरी सियासी चालें बिछाई जा रही हैं? देखें दंगल.