दिल्ली के चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर को डिमोलिशन ड्राइव में हटाए जाने को लेकर दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई छिड़ गई है. एक ओर जहां बीजेपी आरोप लगा रही है कि दिल्ली सरकार ने मंदिर को तोड़ने से बचाने के लिए हाई कोर्ट में कोई कोशिश नहीं की. दूसरी ओर दिल्ली सरकार पूरी जिम्मेदारी नॉर्थ एमसीडी पर डाल रही है. नॉर्थ एमसीडी का 20 दिसंबर 2020 का कोर्ट में दिया गया हलफनामा सामने रखा जा रहा है जिसमें नॉर्थ एमसीडी एनक्रोचमेंट हटाने का भरोसा दे रही है. सवाल ये कि अगर कोर्ट के आदेश पर विकास के कामों के लिए धार्मिक स्थल हटाए गए तो इस पर राजनीति होनी चाहिए? देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.