scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: जय श्री राम के नारे से बीजेपी को मिलेगी बंगाल की सत्‍ता?

दंगल: जय श्री राम के नारे से बीजेपी को मिलेगी बंगाल की सत्‍ता?

पश्चिम बंगाल में हिंसा पर घमासान जारी है. दो दिन पहले भाटपारा में हुई हिंसा की जांच को लेकर आज बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद एसएस अहलूवालिया की अगुवाई में भाटपारा पहुंचा. ये टीम बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जब बीजेपी दल भाटपारा पहुंचा तो वहां ना सिर्फ जय श्रीराम के नारे लगे बल्कि दो गुटों के बीच संग्राम भी छिड़ गया.  अब ऐसे में सवाल ये है कि जय श्री राम के नारे से बीजेपी को मिलेगी बंगाल की सत्‍ता?

BJP delegation visited the trouble torn Bhatpara area in West Bengal on Saturday over clashes earlier in the week. BJP Delegation will provide report to Home Minister Amit Shah. But violence broke out again in area soon after BJP visited the trouble torn town and During the visit People chants Jai Shri ram slogans also. Now the question is, Could BJP collaps Trinamool Congress government in West Bengal just by Jai shri Ram Slogans?

Advertisement
Advertisement