सियासत के खेल में आपको पता नहीं होता जो कुछ बरसों पहले तक आपके साथ था वो आज आपके सामने खड़ा हो जाएगा. मैनपुरी के करहल में कुछ ऐसा ही हुआ है. कभी सीएम रहते मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी रहे एसपी सिंह बघेल ने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरकर अखिलेश की ही मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एसपी सिंह बघेल फिलहाल कानून राज्यमंत्री है और आगरा से बीजेपी सांसद, लेकिन यूपी चुनाव में बीजेपी ने बघेल को करहल विधानसभा से उतारकर अपने इरादे साफ कर दिया है. बीजेपी किसी भी हाल में अखिलेश को वॉकओवर नहीं देना चाहती है. करहल विधानसभा में जातीय समीकरण कुछ ऐसा है कि अखिलेश ने यहां से परचा भरा. इस क्षेत्र का मुलायम सिंह यादव से पुराना रिश्ता रहा है लेकिन अचानक बघेल के पर्चा भरते ही लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. देखिए दंगल का ये एपिसोड.
The BJP has fielded Union Minister SP Singh Baghel against Akhilesh Yadav from Karhal seat of Mainpuri. SP Singh Baghel has reached the collectorate office to file the nomination. After the BJP fields Baghel from Karhal seat, the fight on this assembly seat has reached another level. Watch this episode of Dangal.