scorecardresearch
 
Advertisement

ममता राज में क्यों नहीं रुक रही हैं राजनीतिक हत्याएं? देखें दंगल

ममता राज में क्यों नहीं रुक रही हैं राजनीतिक हत्याएं? देखें दंगल

बंगाल में राजनीतिक हत्याओं के काले इतिहास में एक और नाम जुड़ गया है. उत्तर 24 परगना में रविवार शाम को पार्टी के युवा नेता मनीष शुक्ला की हत्या बाइक सवारों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन के पास ही गोली मार कर दी. मनीष शुक्ला, बीजेपी के बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह के करीबी थे और मनीष भी अर्जुन सिंह की ही तरह तृणमूल कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आने वाले राजनीतिक कार्यकर्ता थे. दंगल में आज हमारा सवाल है कि बंगाल में राजनीतिक हत्याएं आखिर रुकती क्यों नहीं? जून से ही मनीष शुक्ला के हत्याकांड को लेकर 13 हत्याएं हुई हैं जिनमें 7 बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए है, 5 टीएमसी के नेता-कार्यकर्ता शिकार हुए हैं और एक एसयूसीआई का कार्यकर्ता मारा गया है. ये राजनीतिक हत्याएं तब हो रही हैं जब अगले साल वहां विधानसभा चुनाव है. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है कि क्या दीदी के राज में विरोधी नहीं बचेंगे? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement