पश्चिम बंगाल चुनाव में अभी महीनों हैं लेकिन उसका बिगुल अभी से बजता दिखायी पड़ रहा है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार जीत पर मने बीजेपी के जश्न में बिना नाम लिए राजनीतिक हिंसा को लेकर सीधे ममता बनर्जी पर निशाना साध दिया. इसी महीने केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी 2 दिनों के बंगाल के दौरे पर गए थे और राजनीतिक हिंसा समेत अनेक मुद्दों पर ममता सरकार को सीधे निशाने पर लिया था. दंगल में देखें बिहार के बाद बंगाल है, आगे और बवाल है.