scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal का संग्राम! Mamata Banerjee या Suvendu Adhikari, किसका होगा Nandigram? देखें दंगल

Bengal का संग्राम! Mamata Banerjee या Suvendu Adhikari, किसका होगा Nandigram? देखें दंगल

नंदीग्राम से बंगाल का संग्राम लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहुंच गई हैं. कल वो नंदीग्राम से टीएमसी के टिकट पर पर्चा भरेंगी. परसों शिवरात्रि के मौके पर नंदीग्राम में ही पूजा करेंगी. ममता ने इस बार टीएमसी से बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी को हराने के लिए अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर छोड़ी है. उधर शुभेंदु अधिकारी ममता को 50 हजार वोटों से हराने का दम भर चुके हैं। वो 12 मार्च को नंदीग्राम से बीजेपी के टिकट पर पर्चा भरेंगे. नॉमिनेशन में उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धर्मेंद्र प्रधान के अलावा BJP में शामिल हुए एक्टर मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे. कुल मिलाकर महामुकाबले के लिए दोनों ओर से कमर कस ली गई है. नंदीग्राम एक तरह से बंगाल की लड़ाई की रणभूमि बन गई है. नंदीग्राम से बंगाल का संग्राम? ममता ने आज कहा है कि 1 अप्रैल, यानी वोटिंग वाले दिन खेला होबे, जबकि पीएम मोदी कह चुके हैं, कि ममता की स्कूटी नंदीग्राम में गिरेगी. तो नंदीग्राम किसका, शुभेंदु का या ममता का? नंदीग्राम में खेला होबे? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement