बिहार में सातवीं बार नीतीश कुमार. नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात करके अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कल भैया दूज के दिन शाम साढ़े चार बजे नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई गई. मगर अभी भी बिहार में राजनीतिक गलियारे गर्म हैं. अब तक साफ नहीं हुआ है कि बिहार में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ही होंगे, या बीजेपी की ओर से उपमुख्यमंत्री के लिए किसी दूसरे नाम का चुनाव होगा. इतना ही नहीं बीजेपी की बैठक में तार किशोर को विधानमंडल का नेता चुना गया, तो क्या ये माना जाए कि सुशील मोदी का इस बार पत्ता कट गया है? देखिए दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.