scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: बीजेपी या समाजवादी? यूपी को पसंद आएगा कौन सा मॉडल?

UP Chunav 2022: बीजेपी या समाजवादी? यूपी को पसंद आएगा कौन सा मॉडल?

कल नामांकन करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी उपयोगिता बताने के लिए जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड लेकर आए. सीएम योगी ने 5 साल के काम का लेखाजोखा रखा, कामयाबियों का पुलिंदा खोल दिया. बताया कि कैसे पांच साल में यूपी ने देश छठी से दूसरी अर्थव्यस्था पर पहुंच गया. कैसे यूपी में दंगाइयों पर उनकी सरकार ने बुलडोजर चलाया. कैसे यूपी की कानून व्यवस्था में सुधार आया. योगी ने गिन-गिनकर अपनी सरकार के काम गिनवाए. लेकिन अखिलेश को उसमें खोट नजर आए. अखिलेश और जयंत ने एक सुर में योगी पर पलटवार किया. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि यूपी में किसकी आएगी कयामत और किसकी होगी जमानत? बीजेपी का मॉडल चलेगा या फिर समाजवादी पार्टी का या कोई और पार्टी का मॉडल लोगों को पसंद आएगा? देखें दंगल.

Ahead of the Uttar Pradesh Elections 2022, war of words between the political parties has intensified. Today, Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary launched a scathing attack on CM Yogi Adityanath. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement