scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हर शहर में बमबारी का कहर... कहीं खंडहर तो कहीं धुआं! देखें दंगल

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हर शहर में बमबारी का कहर... कहीं खंडहर तो कहीं धुआं! देखें दंगल

Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस युद्ध का आज नौवां दिन है. दोनों देशों में घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है. अलग-अलग तस्वीरों के जरिए हम आपको यूक्रेन युद्ध की ताजा स्थिति को आपतक पहुंचा रहे हैं. खबर आ रही है कि रूस ने यूक्रेन ने खेरसन, मेलिटोपोल और कोनोतोप शहर पर अपना कब्जा कर लिया है और अब कीव पर आरपार की जंग की तैयारी है. आज सुबह से कीव शहर और आसपास 22 से ज्यादा धमाके हो चुके हैं. खारकीव में भी दोनों देशों के बीच निर्णायक जंग जारी है. एनरहोदर के जेपोरिजिया परमाणु प्लांट पर भी रुस का कब्जा हो चुका है. जायटोमिर के स्कूल में भी ब्लास्ट हो गया है जबकि चर्नीहीव में भी जबरदस्त बमबारी हो रही है. सवाल है कि कीव आखिकार कबतक टिकेगा. देखें वीडियो.

Russia-Ukraine War: Russian forces have bombed school in Zhytomyr, said Zhytomyr Mayor Serhiy Sukhomlyn. He said half of the school has been destroyed, information about the victims is being clarified, and rescue work is underway. Meanwhile Russian military seizes Europe's largest nuclear power plant site. Watch Dangal to know more information of Ukraine.

Advertisement
Advertisement