scorecardresearch
 
Advertisement

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: IAF का हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की मौत, DNA से होगी शवों की पहचान

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: IAF का हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की मौत, DNA से होगी शवों की पहचान

देश एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर का सामना कर रहा है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत का Mi-17 v5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुआ. इस विमान में जनरल रावत उनकी पत्नी मधूलिका समेत 14 लोग सवार थे. जनरल बिपिन रावत के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हादसा बेहद डराने वाला है क्योंकि 13 लोगों की मौत हुई है. हादसा तब हुआ जब जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के सुलूर एयरबेस से वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में जनरल रावत के घर पर उनकी परिवारवालों से मुलाकात की है. सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी जनरल रावत के दिल्ली स्थित आवास पर गए हैं. सरकार हादसे पर संसद में कल बयान दे सकती है. इस बीच वायुसेना के बयान में जांच का आदेश देने की बात कही गई है.

An Air Force helicopter, with CDS General Bipin Rawat and some of his family members on board, crashed in Tamil Nadu's Coonoor on Wednesday. The fatal crash left 13 people dead. A total of 14 people were on board the chopper.

Advertisement
Advertisement