गलवान में अपने सैनिकों की मौत का सच चीन ने कबूल लिया है. चीनी सेना ने माना है कि उसके 5 सैनिक मारे गए, जिनमें उनका रेजिमेंटल कमांडर 'की फाबाओ' शामिल है. वैसे तो चीन ने अभी पूरा सच नहीं कबूला है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय एजेंसीज भी मान रही हैं कि गलवान में चीनी सैनिकों की मौत का आंकड़ा 40 के आसपास है. ये कबूलनामा ऐसे समय में है जब चीन पैंगोंग से पीछे हटा है, और देपसांग समेत अन्य तनाव वाले इलाकों पर बातचीत करने के लिए कल बातचीत की टेबल पर होगा. लेकिन दंगल में आज इस मुद्दे बहस कि क्या अब चीन की अकड़ ढीली पड़ने के बाद विपक्ष का संदेह दूर होगा? क्या गलवान झड़प को लेकर सियासत अब बंद होगी?