चीन से सरहद पर विवाद लगातार बना हुआ है. LAC पर चीन की सेना की तैनाती के जवाब में भारत की सेनाएं भी वहां मौजूद हैं. ये स्थिति 5 मई के बाद से बनी हैं. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इस तरह दोनों ओर की सेनाओं का मूवमेंट सरहद पर हाल फिलहाल में कभी नहीं हुआ है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के बाद कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि भारत की सरहद के भीतर 40 से 60 किलोमीटर तक घुसपैठ हुई है. हालांकि आजतक के मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भरोसा दे चुके हैं कि हालात पर सेना और सरकार की पूरी नजर है. उधर चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर कहा है कि भारत के साथ विवाद में स्थिति स्थिर औऱ नियंत्रण करने योग्य है. ऐसे में सवाल है कि चीन शांति की बात करने के बावजूद सरहद पर अड़ंगा क्यों लगा रहा है, क्या अबकी बार चीन से आर-पार करेंगे तो ही मामला सुलझेगा ?