scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood Drugs Connection: हर्ष-भारती अंदर, अगला किसका नंबर? देखें दंगल

Bollywood Drugs Connection: हर्ष-भारती अंदर, अगला किसका नंबर? देखें दंगल

कभी लाखों लोगों के चेहरे पर खुशिया ला देने वाली भारती आज उदासी के अंधकूप में हैं. उनके दामन पर लगे दाग ने उनकी शराफत को संदिग्ध बनाकर छोड़ दिया है. पुलिस वैन में बैठी भारती अपनी तकदीर की गिरी हुई इमारत देख रहीं थीं. थोड़ी भयभीत और थोड़ी भावुक. पति के साथ जेल जा रही भारती का दिल बैठा जा रहा था. फिलहाल भारती और उनके पति हर्ष जेल में हैं. उनकी जमानत याचिका पर कल सुनवाई होनी है. मगर सवाल ये है कि एनसीबी की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में अगला नंबर किसका है? देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement