scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: पंजाब के नए सीएम होंगे चरनजीत सिंह चन्नी, निर्विरोध चुने गए कांग्रेस विधायक दल के नेता

दंगल: पंजाब के नए सीएम होंगे चरनजीत सिंह चन्नी, निर्विरोध चुने गए कांग्रेस विधायक दल के नेता

पंजाब कांग्रेस की इकाई ने रविवार को सब को चौंका दिया. कांग्रेस सीलपी की बैठक में चरनजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध चुना गया कांग्रेस विधायक दल के नेता. चरनजीत सिंह अब पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. चरनजीत राज्यपाल से मिलने राज भवन गए हैं. ये पहली बार हुआ है कि किसी दलित नेता के हाथ में बागडोर सौंपी गई हो. चरनजीत ने मुख्यमंत्री की रेस में सुखजिंदर सिंह रंधावा को पछाड़ दिया है. चरनजीत अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. देखें वीडियो.

Charanjit Singh Channi to become Punjab's new chief minister. Channi has defeated Sukhjinder Singh Randhawa in the race of CM frontrunners. Charanjit belongs to Ramdasia Sikh Community and 3-time MLA from Chamkaur Shaib. He is also a critic of Captain Amarinder Singh. Charanjit served as technical education and industrial training minister in Amarinder's Government. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement