कांग्रेस में घमासान के बीच कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद के सुर बदल गये हैं. दोनों ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि राहुल ने बीजेपी से मिलीभगत वाली बात नहीं हुई. दरअसल सुबह खबर आई कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा जिन्होंने चिट्ठी लिखी थी. राहुल ने चिट्ठी की टाइमिंग पर सवाल उठाए और खबर आई कि बीजेपी से मिलीभगत के आरोप राहुल ने लगाए. जिसके बाद कपिल सिब्बल और आजाद भड़क गए. सिब्बल ने ट्वीट के जरिए पलटवार किया वहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर आरोप साबित हो जाते हैं तो वो इस्तीफा दे देंगे. हालांकि शाम ढलते ढलते दोनों ने सरेंडर कर दिया. दंगल में बड़ी बहस आज इसी पर. देखें वीडियो.