scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है Congress का महिला सुरक्षा पर Yogi सरकार को बैकफुट पर लाने का प्लान? देखें दंगल

क्या है Congress का महिला सुरक्षा पर Yogi सरकार को बैकफुट पर लाने का प्लान? देखें दंगल

यूपी में एक बार फिर महिला सम्मान का मुद्दा उठ गया है. पीड़िता समाजवादी पार्टी की नेता हैं और जख्म पर मरहम लगाने प्रियंका गांधी पहुंच गयी. प्रियंका ने लखीमपुरखीरी दौरे पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में ज्यादती की शिकार हुई महिला से मुलाकात की. साथ ही महिला सुरक्षा पर सवाल उठाकर योगी सरकार की घेराबंदी की. 4 महीने बाद प्रियंका को यूपी का ख्याल आने पर बीजेपी ने पलटवार किया है लेकिन इस बीच अखिलेश यादव के बयान ने मामले में नया ट्विस्ट दिया है. ऐसे में 2022 से पहले हर कोई एजेंडा सेट करने में लगा है. देखें ये वीडियो.

The issue of women's security has once again arisen in UP. On the Lakhimpurkhiri tour, Priyanka met the woman who was a victim of excesses in the block chief election. Along with this, Priyanka Gandhi also raised questions on women's safety. She said that the public will teach BJP a lesson in the upcoming election. Watch video.

Advertisement
Advertisement