पूरे देश में इस बात की खुशी है कि हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना को खत्म करने वाली दवाई बना ली है. जल्द ही कोरोना को खत्म करने वाला टीका लगेगा, मगर इस खुशी के बीच दवाई पर सियासी लड़ाई छिड़ी हुई है. एक दिन पहले अखिलेश यादव ने वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर टीका लगाने से इनकार किया तो आज कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने भी वैक्सीन पर सवाल उठा दिए. कोरोना को जड़ से समाप्त कर देने के लिए कोवैक्सीन तैयार है. कोविशील्ड तैयार है,मगर इन खुशियों पर सियासत भारी हो रही है. पूरा विपक्ष कोरोना की वैक्सीन पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस की ओर से दो जिम्मेदार और बड़े नेताओं ने वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए हैं. देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी.