scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Land Scam: बिहार से गुरुग्राम तक जमीन घोटाले का कनेक्शन! देखें दंगल

Bihar Land Scam: बिहार से गुरुग्राम तक जमीन घोटाले का कनेक्शन! देखें दंगल

बिहार में14 साल पुराना भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है. लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले जमीन घोटाला हुआ था, सीबीआई ने उसकी जांच तेज कर दी है. बिहार, दिल्ली और हरियाणा में कुल 25 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं. देखें दंगल.

A 14-year-old corruption case has been opened in Bihar again. This scam happened while Lalu Yadav was the Railway Minister. The CBI intensified its investigation. CBI has raided 25 locations in Bihar, Delhi, and Haryana. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement