मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान की तेज आवाज तो हम सब बचपन से सुनते आएं हैं लेकिन अब इस आवाज को लेकर अब परेशानी की दलील दी जा रही है औऱ साथ ही अल्टीमेटम भी. राज ठाकरे ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में 3 मई तक मस्जिदों से अजान की आवाज बंद नहीं की तो मस्जिदों के बाहर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जाएगा. इतना ही नहीं देश के कई शहरों में अजान का जवाब देने के लिए हनुमान चालीसा को तेज आवाज में पढ़ा जाने लगा है. सवाल है कि क्या सियासत का ये बजरंग बाण से लाउडस्पीकर से अजान का जवाब देना सही है. देखें दंगल का ये एपीसोड.
After Hijab, there's a ruckus for Azaan ban on which now Raj Thackeray has given the ultimatum to remove ludspeakers from mosque. Watch this episode of Dangal to know more about Azaan VS Hanuman Chalisa.