scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccine के स्टॉक पर आर-पार क्यों? देखें Dangal में जोरदार बहस

Corona Vaccine के स्टॉक पर आर-पार क्यों? देखें Dangal में जोरदार बहस

कोरोना और ज्यादा खतरनाक होकर भारत पर अटैक कर रहा है. आज भारत में 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. लेकिन कोरोना से इस लड़ाई के बीच भारत में वैक्सीन सप्लाई पर सियासी युद्ध भी शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने साफ कहा है कि उनके राज्य को जितनी वैक्सीन की जरूरत है, उतनी वैक्सीन केंद्र की ओर से मुहैया नहीं हो रही है. उन्होंने गुजरात जैसे राज्यों से तुलना कर वैक्सीन सप्लाई में केंद्र पर भेदभाव का आरोप भी लगा दिया है. गौरतलब है कि कल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीन सप्लाई में कमी के आरोपों को ये कहकर नकारा था कि ये ध्यान भटकाने की कोशिश है. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है कि क्या वैक्सीन सप्लाई में कमी है, या केंद्र और महाराष्ट्र में विश्वास की कमी है?

Union Health Minister Harsh Vardhan lashed out at Maharashtra government and some other states, accusing them of trying to cover their "failures" in containing the pandemic by making "deplorable" attempts through "irresponsible" statements to distract attention and spreading panic among people. Union Minister's statement came after Maharashtra Health Minister's accusation. Watch debate.

Advertisement
Advertisement