scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: Corona पॉलिटिक्स में Toolkit की एंट्री, क्या BJP छवि बचाने की कर रही कोशिश

दंगल: Corona पॉलिटिक्स में Toolkit की एंट्री, क्या BJP छवि बचाने की कर रही कोशिश

कोरोना की पॉलिटिक्स का अंत ही नहीं हो रहा. चिट्ठी की पॉटिलिक्स के बाद अब टूलकिट की भी एंट्री हो गई है. आज बीजेपी ने एक टूलकिट के खुलासे का दावा किया. बीजेपी के मुताबिक कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट ने एक टूलकिट बनाया था जिसका मकसद था कि विदेशी मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बिगाड़ना. BJP ने कांग्रेस का टूलकिट बताकर जो डॉक्यूमेंट सामने रखा है उसमें मदद के नाम पर राजनीति की बात भी है.

The BJP on Tuesday hit out at Congress over an alleged “toolkit” of the opposition party. BJP also blames opposition of tarnish the image of the country and Prime Minister Narendra Modi by calling the new coronavirus strain Indian strain. Now the question arises that whether BJP trying to clear its image by toolkit controversy or Congress is doing politics on situation erupts due to corona instead of helping. Watch video.

Advertisement
Advertisement