scorecardresearch
 
Advertisement

देश में बढ़े Covid केस, नाइट कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन की आहट, क्या बोले योग गुरु Ramdev? देखें दंगल

देश में बढ़े Covid केस, नाइट कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन की आहट, क्या बोले योग गुरु Ramdev? देखें दंगल

कोरोना एक बार फिर कहर बन के टूट रहा है, और हर बीतते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना की इस दूसरी लहर ने पहले के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. इसीलिए कई राज्य सरकारों की ओर से नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाए गए हैं. बड़ा सवाल है कि क्या नाइट कर्फ्यू के आगे लॉकडाउन है? योगगुरु रामदेव ने बढ़ते कोरोना संकट पर बात की और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के भी उपाय बताए. उन्होंने कई योग आसन भी सुझाए. कोरोना संक्रमण के आंकड़े देश में बेकाबू हो रहे हैं. देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

With Covid-19 infections spreading at a faster rate this time than the last year, city-specific or district-specific lockdown-like situation is back in many states. Health experts are worried about the spiking figures of coronavirus. Now a lot of people fearing that are we again heading towards a complete lockdown. During the exclusive conversation with Aajtak, Yoga guru Ramdev said that lockdown is not an option to stop the Covid-19 transmission. In this episode of Dangal, we discussed the COVID situation with health ministers from different states. Watch this video.

Advertisement
Advertisement