कोरोना के संक्रमण की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है. बीते 1 दिन में नए केस करीब 1 लाख 69 हजार के आसपास आए हैं. और इसी के साथ भारत कोरोना प्रभावित देशों में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. कोरोना की इस दूसरी लहर को रोकने का उपाय क्या हो? वैसे तो देश के कई राज्यों ने कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं वीकेंड लॉकडाउन जैसे व्यवस्थाएं बनाई हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि कोरोना क्या इससे रुक जाएगा? कोरोना बेकाबू हो रहा है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के टूटने की खबरें कई जगहों से आ रही हैं, इसलिए सवाल है कि क्या जब तक सख्ती नहीं, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होगी? क्या कोरोना रोकथाम के लिए संपूर्ण लॉकडाउन ही एक विकल्प है? क्या देश को चाहिए एक और लॉकडाउन? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.
India's daily Covid tally has been rising steeply during the second wave of the virus. Data from the health ministry showed that India is overtaking Brazil to become the second-most affected country globally by the coronavirus. Some states imposed night curfew, some states imposed lockdown-like restrictions. But Covid norms are still being violated by the mob. Now the big question is, to lower the Covid spike, does India need another lockdown? Watch this episode of Dangal.