scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: बुलाओ सेना, तभी काबू में होगा कोरोना, क्या सिविल एडमिनिस्ट्रेशन हो रहा फेल? देखें दंगल

Coronavirus: बुलाओ सेना, तभी काबू में होगा कोरोना, क्या सिविल एडमिनिस्ट्रेशन हो रहा फेल? देखें दंगल

कोरोना से लड़ाई बेहद गंभीर है. जिस तरह से पूरे देश में हालात बेकाबू दिख रहे हैं, ऐसे में क्या अब सीधे सेना की मदद लेनी पड़ेगी? वैसे सेना की मदद के लिए दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है. इसमें सबसे बड़ी मदद ऑक्सीजन सप्लाई के मद्देनजर है. उधर सेना के पश्चिमी कमान ने पंजाब सरकार को ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने में मदद की है. सेना के रिटायर्ड डॉक्टर भी जल्द मदद के लिए तैयार होंगे. कोरोना का हाहाकार, सेना करेगी बेड़ा पार? देखें दंगल.

India is struggling in the fight against Coronavirus. As per current circumstances, the question is arising that does India needs the assistance of the Army to handle the Covid-19 situation? Delhi Deputy CM Manish Sisodia had already written to Defence Minister Rajnath Singh for the assistance of the Army to handle the Covid-19 situation. Very soon retired doctors from the army will be ready to help amid the Covid crisis. Watch this episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement