दिल्ली की हालत इस वक्त बहुत खराब है. हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन को लेकर हैं. जिस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सरकार के बड़े-बड़े दावों के बीच, दिल्ली में फिर ऑक्सीजन की किल्लत से 8 मरीजों ने दम तोड़ दिया. सांसों पर ये संकट इस बार दिल्ली के बत्रा अस्पताल में भर्ती मरीजों पर आया, जहां ऑक्सीजन की कमी मरीजों की जिंदगी पर भारी पड़ गई. अस्पताल गुहार लगाता रहा. बार-बार बताता रहा कि गंभीर रूप से भर्ती मरीजों के लिए भी चंद घंटे की ऑक्सीजन बची है, चंद मिनट की ऑक्सीजन बची है. कोई एक्शन नहीं हुआ तो बिना ऑक्सीजन आठ मरीजों को अपनी जान गंवनी पड़ी. बड़ी बात ये है कि ये हादसा तब हुआ जब दिल्ली हाईकोर्ट में बत्रा अस्पताल को लेकर ही सुनवाई चल रही थी और कोर्ट में अस्पताल की ओर से बताया जा रहा था कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन बची नहीं है. आखिर ऑक्सीजन पर क्यों मचा है सांसों पर हाहाकार? देखें दंगल.
Amid the sharp rise in coronavirus cases, Delhi and many other parts of India have been clamouring for one thing for over a week, Oxygen. The Batra Hospital in Delhi on Saturday told the Delhi High Court that it was out of oxygen supply for over an hour, which resulted in the deaths of 12 Covid-19 patients, including a doctor. Why did this happen? How Delhi will breathe without oxygen? In this episode of Dangal, we discussed this issue with different political leaders and doctors. Watch the video.