scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की त्रासदी से जूझ रहा देश, Oxygen की कालाबाजारी, सिस्टम की बीमारी? देखें दंगल

Corona की त्रासदी से जूझ रहा देश, Oxygen की कालाबाजारी, सिस्टम की बीमारी? देखें दंगल

कोरोना की त्रासदी कम नहीं हो रही. आज फिर 4 लाख से अधिक केस 1 दिन में आए हैं और मौत का आंकड़ा 1 दिन में पहली बार 4 हजार से अधिक हो गया है. इन हालातों में भी मुनाफाखोरी और कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं, जो दिल्ली ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही है. वहां कल 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स बरामद किए गए थे. 20 हजार रुपयों के कन्सन्ट्रेटर्स 50 से 70 हजार रुपयों में बेचने का आरोप है. इस मामले में मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी और दिल्ली के खान मार्केट में रेस्टोरेंट चलाने वाला नवनीत कालरा आरोपों के घेरे में है. नवनीत कालरा के खिलाफ कई राज्यों में रेड डालने के बावजूद दिल्ली पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी है. मैट्रिक्स कंपनी के मालिक गगन दुग्गल के लंदन में मौजूद होने से उसके रोल को लेकर अभी कोई गंभीर जांच शुरू नहीं हई है. मैट्रिक्स का सीईओ पहले ही गिरफ्तार हुआ है, जबकि मैट्रिक्स कंपनी खुद को पाक साफ बताकर दिल्ली हाई कोर्ट में है. दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी के बीच ऑक्सीजन पर राजनीति भी जारी है. क्या ऑक्सीजन पर कालाबाजारी, सिस्टम की बीमारी? देखें दंगल.

Delhi Police on Friday raided the popular Khan Chacha outlet in Khan Market and recovered more than 500 oxygen concentrators a day after another restaurant in Lodhi Colony was busted. The concentrators were reportedly bought for Rs 20,000-25,000 and were being sold for at least Rs 70,000. Navneet Kalra is currently the prime accused in a case related to hoarding and black marketing of oxygen concentrators, crucial medical equipment used for Covid management. Is the black marketing game is a sign of the government's failure? Watch this episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement