कोरोना की दूसरी लहर में उखड़ती सांसों को थामने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर्स को लेकर चीख पुकार मची है. देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर सबसे ज्यादा आवाजें उठ रही हैं और साथ ही राजनीति भी हो रही है. आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर्स की किल्लत को दूर करने के जो उपाय हुए हैं, उनमें शामिल है रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रेल से ऑक्सीजन पहुंचाने की तैयारी हो रही है. आखिर क्यों ऑक्सीजन की किल्लत पर क्यों हो रही है सियासत, देखें दंगल.
Amid the raging second wave of coronavirus in India, the political war of words broke out between the non-BJP rule state and central government. The shortage of oxygen supply occurs in several states amid surges in Covid cases. Following a spike in the number of Covid-19 cases, the Railway is planning to run Oxygen Express trains in upcoming days to transport liquid medical oxygen and oxygen cylinders across the country. Watch this episode of Dangal.