कोरोना का हाहाकार जारी है. आज आए आंकड़ों में 1 दिन में सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा है. इन्हीं हालातों में वैक्सीनेशन को लेकर लड़ाई जारी है. वैक्सीन की कमी राज्यों में साफ तौर पर देखी जा रही है. इसकी वजह से 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में काफी दिक्कतें हैं. इसे लेकर दिल्ली सरकार लगातार केंद्र पर हमलावर है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. विदेशों में भेजी गई वैक्सीन को लेकर केंद्र पर उंगलियां उठ रही हैं. बीजेपी ने भी वैक्सीन पर हो रहे इन हमलों का जवाब दिया है. ये दावा किया है कि विदेशों में भेजी गई वैक्सीन में से 84 फीसदी लाइसेंसिंग बाध्यता थी. बहरहाल, वैक्सीन को लेकर आर-पार को लेकर आज हम दंगल में सीधे सवाल करेंगे, वैक्सीन का टोटा है, तो किसकी खामी है? नीति न नीयत, वैक्सीन पर लट्ठम-लट्ठा? देखें दंगल.
India has recorded 4,205 deaths in the last 24 hours on Wednesday. In such a critical situation, politics on vaccination is at its peak. States have not enough vaccine for inoculation. Delhi's government continuously attacking the central government for the shortage. Congress and other opposition parties have raised questions over the Modi government's vaccine diplomacy. Today BJP defended the opposition's allegations and said that over 84 per cent of vaccine doses sent abroad due to commercial licensing liabilities. Watch this episode of Dangal.