कोरोना काल में आम आदमी को आपदा में अवसर कितना मिला, ये तो नहीं पता लेकिन नेताओं को जरुर मिल गया है. जिंदगी भर सियासत करने वाले नेता आपदा में भी बाज नहीं आते. संकट के इस दौर में नेताओं को जहां एकजुट होकर काम करनी चाहिए वहां एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं. जब ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी से परदा उठा तो पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस उन लोगों तक भी पहुंच गई जो विपक्ष में रहते हुए लोगों की मदद कर रहे थे. सरकार की जब जगहंसाई शुरु हुई तो सियासत जोर मारने लगा. बीजेपी ने कालाबाजारी करनेवालों के तार कांग्रेस से जोड़ दिए वहीं बिहार में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. वैसे उनकी गिरफ्तारी 32 साल पुराने मामले में हुई लेकिन उन्होंने जब राजीव प्रताप रुडी के घर में धूल फांक रही एंबुलेंस का खुलासा किया तो नीतीश सरकार बिदक गई. पप्पू यादव इस संकट में लोगों की खूब मदद कर रहे थे. देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
The coronavirus crisis proved out to be an opportunity for politicians. Instead of helping the needy, politicians are blaming each other for the crisis. When the marketing of oxygen and medicine black reported, police have arrested several persons. Police are also reaching to those who were helping people during the crisis. BJP blamed Congress for black marketing. Pappu Yadav had arrested in 32 years-old cases. Why Nitish Kumar is angry over Pappu Yadav? Watch this episode of Dangal.