कोरोना की नई लहर ने अब पूरे देश को जकड़ लिया है. हर बीतते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहा है. आज 1 दिन में नए केस का आंकड़ा 1 लाख 84 हजार को पार कर गया है. कोरोना की मार कैसी है, इसे सिर्फ ऐसे समझिए कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। दोनों ने खुद को आईसोलेट कर लिया है. कोरोना की ऐसी रफ्तार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया जबकि 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं. इन हालातों में महाराष्ट्र में पूरे राज्य में आज रात 8 बजे से ब्रेक द चेन के तहत सख्त पाबंदियां लागू हो रही है. सिर्फ जरूरी सेवाओं को और लोगों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए कुछ छूट दी गई है. महाराष्ट्र तो अगले 15 दिनों तक एक तरह के लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों में पहुंच गया है, लेकिन बाकी राज्य जहां हालात बिगड़ रहे हैं, वहां क्या होगा, खासकर यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों में? सवाल ये कि क्या अब दिल्ली और यूपी में लॉकडाउन? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.
India recorded 1,84,372 new Covid-19 cases in the highest single-day spike ever since the pandemic began last year. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has tested positive for Covid-19 a day after he went into self-isolation. He took to Twitter to announce his diagnosis. Ex Cheif Minister and SP leader Akhilesh Yadav also have tested Corona positive. On Tuesday, the Maharashtra government announced a 15-day-long statewide Janata curfew from 8 pm on April 14 till 7 am on May 1. In this episode of Dangal, we will discuss that does Delhi and UP need another lockdown as cases spike? Watch the video.