कोरोना रुक नहीं रहा. महामारी हर दिन और विकराल होकर सामने आ रही है. 25 अप्रैल के आंकड़ों में भारत में 3 लाख 52 हजार 991 नए केस आए हैं और 2812 मौतें बीते 1 दिन में हुई है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोविड की ये लहर मई के मध्य तक बढ़ती रहेगी. नए केस आने का सिलसिला रोज नई ऊंचाइयां छू सकता है. जब मौजूदा हालात ही नियंत्रण से बाहर लग रहे हैं, तो आगे क्या होने वाला है? वैसे तो सरकार के तंत्र इमरजेंसी इंतजामों में तेजी से जुटे हैं. विदेशों से मदद भी मिलने लगी है. लेकिन हमारा सवाल है कि क्या ये सब ऊंट के मुंह में जीरा साबित होने वाला है? बड़ा सवाल ये कि जब नहीं रुक रही महामारी, तो क्या है तैयारी? देखें दंगल.
On 25 April, India has crossed more than 3.52 lakh daily cases of Covid-19. 2,812 Covid-19 patients have died. Experts are presuming that the current wave of this pandemic will be at its peak in mid-may. The situation is now out of control in India. All government health structure is now trying to control the emergency. Foreign countries have started helping India as well. In this episode of Dangal, different political leaders were asked about the covid crisis. Watch the video.