scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccine: टीका जिंदगी का, डोज सियासत की! देखें दंगल

Corona Vaccine: टीका जिंदगी का, डोज सियासत की! देखें दंगल

कोरोना वैक्सीन का रोलआउट बस अब चंद दिनों की बात है. 15 जनवरी से पहले कभी भी ये शुरू हो सकता है. लेकिन कोरोना वैक्सीन पर मुफ्त का झगड़ा थम ही नहीं रहा. बीजेपी का टीका जैसे तंज से लेकर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी में जल्दबाजी के आरोपों और साथ ही इसे मुफ्त में सभी को मुहैया कराने को लेकर राजनीति की आर-पार मची है. इस बीच जिस एक्सपर्ट कमेटी ने कोवैक्सीन को मंजूरी देने का फैसला किया, उसकी मीटिंग का ब्योरा सामने आया है. मीटिंग के ब्योरे से खुलासा हुआ है कि पहले एक्सपर्ट कमेटी इफिकेसी डेटा मांग रही थी लेकिन ब्रिटेन वाले कोरोना के नए स्ट्रेन की दहशत के बीच कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने का फैसला हुआ. आखिर वैक्सीन पर क्यों मचा है, सियासी हंगामा, देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement