कोरोना काल है तो क्या इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं अभी नहीं होनी चाहिए? ये सवाल अब देश का सवाल बन गया है क्योंकि इसे लेकर छात्रों का एक बड़ा वर्ग सवाल उठा रहा है कि- इस माहौल में परीक्षाएं कैसे हो सकती हैं? वैसे सरकार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है, कोर्ट ने कहा था कि जिंदगी नहीं रुक सकती. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का भी कहना है कि एक एकेडमिक सत्र नहीं खराब कर सकते. लेकिन इसे लेकर राजनीतिक मुद्दा बन रहा है क्योंकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार को छात्रों के मन की बात सुननी चाहिए. दंगल में देखें कि क्या कोरोना प्रोटोकॉल से परीक्षाएं कराना संभव है?