कोरोना वैक्सीनेशन के शुरुआत की अभी तारीख तय नहीं हुई है लेकिन राजनीति का घमासान शुरू हो गया है. पहले तो समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताया बाद में भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर विवाद हो गया क्योंकि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल अभी पूरा नहीं हुआ है. सरकार भरोसा दिला रही है कि भारत में जिन 2 वैक्सीन को मंजूरी मिली है, उनके लिए वैज्ञानिक प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया है. लेकिन सवाल राजनीति का है. विपक्ष के नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि क्यों ना सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले टीका लगवाएं? तो क्या विपक्ष को वैक्सीन से नहीं, मोदी से डर लगता है? देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.