कोरोना फिर डराने लगा है. दिल्ली समेत देश भर में लगातार कोरोना गंभीर हो रहा है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में मोबाइल आरटी-पीसीआर टेस्टिंग लैब शुरू की है. कोविड मरीजों के लिए अस्पतालों के इंतजाम पर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान बढ़ रहे कोरोना मामलों का सवाल आया तो सुप्रीम कोर्ट गंभीर हो गया. कोर्ट ने कहा कि नवंबर में कोरोना मामलों में तेज बढ़ोत्तरी हुई है. सभी राज्यों को मरीजों के मैनेजमेंट पर ताजा स्टेटस रिपोर्ट देना होगा. अगर राज्य तैयार नहीं होंगे तो दिसंबर में हालात बद से बदतर हो सकते हैं. सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना पर नई व्यवस्थाओं की बातें गिनाई गई, लेकिन कोर्ट ने साफ कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में हालात खराब हुए हैं. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.