scorecardresearch
 
Advertisement

Purvanchal Expressway पर किसका काम और किसका नाम है? देखिए दंगल

Purvanchal Expressway पर किसका काम और किसका नाम है? देखिए दंगल

उत्तर प्रदेश के चुनावों का दंगल यूपी के पूर्वांचल में गर्मा रहा है. पूर्वांचल को लेकर जिस पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है, उसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस का नाम भी जुड़ गया है. लखनऊ से गाजीपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का दावा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे समाजवादी पार्टी की देन है, जिसे अब बीजेपी अपना बना रही है. इसीलिए आज दंगल में पूछेंगे कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किसका नाम है और किसका काम है? पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 9 जिलों को जोड़ता है और पूर्वांचल की 164 विधानसभा सीटों पर असर डाल सकता है. इसीलिए आज दंगल का हमारा मुद्दा ये भी है कि क्या वोटों के लिए क्रेडिट लेने की होड़ मची है? देखिए.

The heat of Uttar Pradesh elections have been rising up in the Purvanchal. Prime Minister Narendra Modi is going to inaugurate Purvanchal Express from Lucknow to Ghazipur tomorrow. But Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav claims that Purvanchal Expressway is Samajwadi Party's achievment. Watch this episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement