scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: Afghanistan पर Taliban के कब्जे का संकट, देखें विशेषज्ञों की क्या है राय

दंगल: Afghanistan पर Taliban के कब्जे का संकट, देखें विशेषज्ञों की क्या है राय

अफगानिस्तान में अब संकट गहराता जा रहा है. अफगान राष्ट्रपति अशरफ घनी तालिबान को सत्ता सौंप सकते हैं. देश में इस वक्त डर का माहौल है और अफगानिस्तान के लोग इसी माहौल से बाहर निकलना चाहते हैं. यही वजह है कि अफगान की सड़कों पर लम्बा जाम लगा है, लोग पैदल या अपनी गाड़ियों में जल्द से जल्द देश को छोड़ कर भागने की फिराक में हैं. तालिबान की सेना अफगानिस्तान के ज्यादातर शहरों को अपने कब्जे में करते हुए काबुल पहुंच चुकी है. अफगान की सेना ने तालिबान के सामने समर्पण कर दिया है. देखें दंगल.

The crisis Taliban taking over Afghanistan is deepening. Afghan President Ashraf Ghani may hand over power to the Taliban. The people of Afghanistan want to get out of their country. This is the reason why roads are jammed, people are trying to leave the country any way possible. The Afghan army has surrendered to the Taliban. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement