scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: दुश्मन पाकिस्तान से क्यों दोस्ती करे हिंदुस्तान?

दंगल: दुश्मन पाकिस्तान से क्यों दोस्ती करे हिंदुस्तान?

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने, भारत और पाकिस्तान, दोनों से दोस्ती कर लेने की अपील की है. ऐसे वक्त में जब पाकिस्तान आए दिन – सीज़फायर का उल्लंघन कर के हमारे देश के जवानों को निशाना बना रहा है. जब कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी को ले कर कूटनीतिक स्तर पर दोनों अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में भिड़े हुए हैं. जब पाकिस्तान की तरफ़ से आतंकवादी हरकतों में कोई कमी नहीं आई है. आए दिन पाकिस्तानी बंदूकें हमारे जवानों को सीमापार से निशाना बना रही हैं...पाकिस्तान के भेजे भाड़े के आतंकी कश्मीर में खून बहा रहे हैं...भारत सरकार ने भी दो टूक ऐलान कर रखा है कि जब तक गोली चलेगी, तब तक बात नहीं हो सकती. ऐसे में महबूबा मुफ्ती कह रही हैं कि भारत को पाकिस्तान से दोस्ती कर लेनी चाहिए. ऐसे वक्त में ऐसी अपील का आखिर मतलब क्या है? सुब्रहण्यम स्वामी ने महबूबा के इस बयान पर उन्हें देशद्रोही करार दे दिय़ा है. लेकिन सवाल ये है कि सुब्रह्मण्यम स्वामी की पार्टी भी ऐसा ही सोचती है या नहीं ? अगर महबूबा देशद्रोही हैं तो बीजेपी जम्मू कश्मीर में एक देशद्रोही के साथ सरकार कैसे चला रही है ? या महबूबा जो बोल रही हैं, वो बीजेपी के ही मन की बात है?

Advertisement
Advertisement