scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्‍या नागरिकता कानून की लड़ाई अब जामिया VC को हटाने पर आ गई है?

दंगल: क्‍या नागरिकता कानून की लड़ाई अब जामिया VC को हटाने पर आ गई है?

CAA को लेकर देशभर में मचा हंगामा थम नहीं रहा, और इन हंगामों के केंद्र में JNU और Jamia Millia Islamia जैसे यूनिवर्सिटीज को रखने की कोशिश हो रही है. पिछले महीने CAA के विरोध के दौरान जामिया में जो हालात बने थे उसके बाद आज पहले दिन यूनिवर्सिटी खुली लेकिन छात्रों का हंगामा नहीं थमा. करीब डेढ़ घंटो तक जामिया की वीसी नजमा अख्तर छात्रों को समझाने की कोशिश करती रहीं लेकिन जामिया की लाइब्रेरी में घुसने को लेकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ यूनिवर्सिटी के ढीले रवैये का आरोप लगाकर छात्र हंगामा करते रहे. इन दोनों यूनिवर्सिटीज में कुलपति खास निशाने पर हैं और उन्हें हटाने की मांग उठ रही है. आज दंगल में पूछेंगे इन विश्वविद्यालयों के हंगामे में किसका हित है?

Advertisement
Advertisement