भारतीय सेना ने सरहद पार पाकिस्तान के चार सैनिकों को मार गिराया है. लाइन ऑफ कंट्रोल के दूसरी तरफ, पांच सौ मीटर तक अंदर घुस कर भारतीय फौज ने ये कार्रवाई की है. 45 मिनट के इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने अपने उन चार जवानों की शहादत का बदला लिया, जिन्हें पाकिस्तानी सेना ने 23 दिसंबर को धोखे से मार गिराया था. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक़, भारतीय सेना ने एलओसी के पार जा कर आईईडी लगाए. इसी दौरान पाकिस्तानी सैनिकों की टुकड़ी से उनका सामना हो गया. दोनों तरफ़ से हुई फायरिंग में पाकिस्तान के चार सैनिक मारे गए. भारत सरकार ने साफ़ कर दिया है अगर पाकिस्तान की तरफ से ऐसी कोई कार्रवाई हुई तो उसका मुंह तोड़ जवाब इसी तरह से दिया जाएगा. चौबीस घंटे के अंदर भारत ने जवाबी कार्रवाई कर के, अपने इरादे साफ़ भी कर दिए हैं. लेकिन एलओसी के पार जा कर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सवाल उठा दिए हैं. तिवारी का कहना है कि ऐसी कार्रवाई भारतीय सेना 1998 से करती आ रही है, पर तब इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाता था. हैरानी की बात है कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के ही नेता संजय निरूपम ने सरकार से इसके सुबूत मांग लिए थे. दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के ही नेता कह रहे हैं कि ऐसा तो पहले भी होता रहा है.